नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई पर हुए हमले का मास्टरमाइंड तहव्वुर हुसैन राणा अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर भारत पहुंच चुका है। कोर्ट में सुनवाई के बाद उसे तुरंत ही उसे 18 दिन की कस्टडी पर एनआईए को सौंप दिया गया है। अब इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री मोदी का एक 14 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी यूपीए सरकार पर निशाना साधते हुए तहव्वुर राणा को शिकागो की कोर्ट द्वारा बरी किए जाने पर सवाल उठा रहे हैं। पहले ट्विटर और अब एक्स के नाम से मशहूर सोशल मीडिया साइट पर पीएम मोदी का यह ट्वीट वायरल हो रहा है। इंटरनेट पर कई यूजर्स ने पीएम मोदी के इस ट्वीट की सराहना की है। तत्कालीन समय में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2008 के हमलों के गुनहगार को अमेरिका की शिकागो कोर्ट से आरोप मु्क्त किए जाने पर यूपीए सरकार पर ...