रीवा, जुलाई 20 -- इस मंगलवार सीएम मोहन यादव के ससुर ब्रह्मदीन यादव का 98 साल की उम्र में निधन हो गया था। दुबई और स्पेन दौरे के कारण मोहन यादव और उनकी पत्नी अंतिम संस्कार में नहीं पहुंच पाए थे। अब मोहन यादव पत्नी संग विदेश से लौट आए हैं और उन्होंने आज सबसे पहले रीवा पहुंचकर अपने ससुर को श्रद्धांजलि दी। यहां वह थोड़ी देर रुके और वापस भोपाल के लिए रवाना हो गए। बता दें कि मोहन यादव के ससुर, ब्रह्मदीन यादव का उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के विवेकानंद नगर स्थित आवास पर निधन हुआ था। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 जुलाई से 19 जुलाई तक दुबई और स्पेन के दौरे पर थे। यह यात्रा मध्यप्रदेश में निवेश बढ़ाने और विदेशी कंपनियों को प्रदेश में उद्योग, टेक्सटाइल, पर्यटन और इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे क्षेत्रों में साझेदारी के लिए आमंत्रित करने के उद्देश्य से की जा रही ...