मऊ, जून 12 -- मऊ। ऑपरेशन सिंदूर के बाद पांच देशों की विदेश यात्रा से लौटे सांसदों के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय की सक्रिय भागदारी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने आवास पर बुलाकर सराहा। घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने दूरभाष पर वार्ता के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद पांच देशों की यात्रा पर गए सांसदों के प्रतिनिधिमंडल से अपने आवास पर भेंट करते हुए विस्तार से प्रत्येक सांसद से जानकारी हासिल किया। इस दौरान घोसी लोकसभा के सांसद राजीव राय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से पांच देशों की यात्रा के दौरान अनुभवों को साझा करते हुए उन्हें रिपोर्ट कार्ड भी सौंपा। साथ ही साथ यात्रा के दौरान विभिन्न सुझाव को उनके समक्ष पेश किया। बताया कि आतंकवाद के खिलाफ सभी देशों ने अपनी एकजुटता का संकल्...