नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में विदेश जाने के लिए शादी करने का मामला सामने आया है। पत्नी ने पुलिस को तहरीर देकर पति को विदेश जाने से रोकने की मांग की है। शालीमार गार्डन के चार्म्स अपार्टमेंट में रहने वाली निधि सोलोमोन के अनुसार वह वर्ष 2021 में दोहा कतर में नौकरी करती थीं और वहीं की नागरिक भी थीं। परिजनों की सहमति से 16 सितंबर 2021 को उनकी शादी भोपाल के रायसेन में रहने वाले महेश नरवारिया के साथ हुई थी। शादी के बाद वह वापस कतर चली गईं और पति को वहां बुलाने के लिए प्रयास करने लगीं। उस समय फीफा वर्ल्ड कप होने के चलते पति को वीजा मिलने में लंबा समय लग गया। जनवरी 2023 में पति कतर पहुंच सका। वहां पहुंचकर पति ने नौकरी नहीं की और घर का पूरा खर्च उन्हें ही उठाना पड़ा। साथ रहते हुए लंबा समय बीतने पर भी उन्हें संतान प्राप्ति ...