कुशीनगर, मई 3 -- कुशीनगर। विदेश जाने की हसरत रखने वाले लोगों को पासपोर्ट के लिए आवेदन करना और उसका वेरीफिकेशन अब और भी सरल हो गया है। क्योंकि इसके लिए आवेदन करने के बाद वेरीफिकेशन के लिए उन्हें गोरखपुर या लखनऊ नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा जनपद मुख्यालय पर खुले डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र में ही मिल जाएगी। आवेदन के अमूमन 15 दिनों बाद अप्वाइंटमेट डेट मिल जाएगा, जिस तारीख पर आकर आवेदक अपने डॉक्यूमेंट्स का वेरीफिकेशन करा सकेंगे। जनपद मुख्यालय पर डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारंभ तो बीते 24 अप्रैल को ही हो गया था, लेकिन इसका औपचारिक उद्घाटन 30 अप्रैल को केंद्रीय राज्य मंत्री पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, विदेश मंत्रालय कीर्तिवर्धन सिंह तथा केंद्रीय राज्य मंत्री ग्रामीण विकास मंत्रालय एवं संचार मंत्रालय डॉ. चंद्रशेखर पेम्मासानी ने भव्य सम...