महाराजगंज, फरवरी 24 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। विदेश में अच्छी कमाई सुनाकर बेरोजगार युवकों से जालसाजों द्वारा धोखाधड़ी किए जाने का मामले थम नहीं रहे हैं। अपने सुखद भविष्य के सपने संजोकर युवा किसी भी तरीके से विदेश पहुंचने की कोशिश करते रहते हैं। लेकिन जालसाज एजेंटों के हाथों ठगी का शिकार हो जा रहे हैं। कई बार तो ऐसे मामले आते हैं की अच्छे काम का सपना दिखाकर एजेंट युवाओं को टूरिस्ट वीजा देकर विदेश भेज देते हैं। सिन्दुरिया थाने में चार माह के भीतर कई मामले धोखाधड़ी के दर्ज हुए हैं। केस-एक कसमरिया निवासी झिनकारी पुत्र रामप्रीत के अनुसार वह विदेश में रोजी-रोटी कमाने के लिए जाना चाहता था। इसी बीच उसकी मुलाकात भिटौली थाना क्षेत्र के पिपरपाती तिवारी निवासी एक एजेंट से हुई। आरोप है कि उसने झिनकारी को झांसे में लिया और नवम्बर 2022 में डेढ़ लाख रु...