महाराजगंज, सितम्बर 1 -- श्यामदेउरवा, हिन्दुस्तान संवाद। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के बड़हरा बरईपार टोला बेलहिया निवासी एक शख्स की लीबिया में मौत हो गई। वह 11 महीने पहले वहां गया था और इसी 19 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी। उसका शव घर आया तो कोहराम मच गया। गांव निवासी दरोगा चौधरी (50) लीबिया में राजगीर मिस्त्री का काम करता था। बीते 19 अगस्त को काम करने के दौरान अचानक जमीन पर गिर पड़ा। आसपास काम कर रहे लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गये, परंतु उसको नहीं बचाया जा सका और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद फोन के माध्यम से परिवार के लोगों को दरोगा चौधरी के मौत की खबर मिली। इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। रविवार की सुबह में शव घर पहुंचने के बाद पत्नी कालिंदी देवी, बेटा दुर्गेश व हितेश, पुत्री नीतू का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक परिवार का इकलौता...