नई दिल्ली, जून 11 -- केन्या बस हादसे में घायल 23 भारतीय नागरिकों को नैरोबी के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है जबकि 5 मृतकों की पोस्टमार्टम प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। कतर में भारतीय दूतावास ने बुधवार को यह जानकारी दी। दूतावास की ओर से 'एक्स पर पोस्ट में लिखा गया कि वे केन्या बस हादसे से संबंधित स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हादसे में घायल 23 लोगों को उपचार के लिए केन्या से नैरोबी के अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं 5 मृतकों के पोस्ट मार्टम के बाद उनके पार्थिव शरीर को लाने के लिए नैरोबी में अधिकारियों के साथ संपर्क किया जा रहा है। कतर में भारतीय मिशन के अनुसार कतर के 28 भारतीयों का एक समूह केन्या जा रहा था जब उनकी बस हादसे का शिकार हो गई। हादसे में 5 भारतीयों की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...