नई दिल्ली, जून 15 -- अपने बेतुके बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक और बचकाना बयान सामने आया है। ख्वाजा ने दावा किया है कि उनके साइबर योद्धाओं ने भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान धर्मशाला में स्टेडियम की लाइट बंद कर दी थीं। अपने इस बयान के लिए वह सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन रहे हैं। ख्वाजा आसिफ समय-समय पर ऐसे बयान देते रहते हैं जिनका कोई आधार नहीं होता। ऐसे ही बयानों की कड़ी में अब उन्होंने संसद में एक और बयान दे दिया। इस बयान में ख्वाजा ने दावा किया कि बीते माह भारत-पाकिस्तान संघर्ष के दौरान उनके देश के साइबर योद्धाओं ने भारत में स्टेडियम की फ्लड लाइट बंद कर दी थीं और बांध के गेट बंद करके पानी की निकासी कर ली थी। वह धर्मशाला के स्टेडियम में चल रहे आईपीएल मैच के दौरान ...