नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- मेक्सिको में लापता हुए 43 छात्रों के मामले में लोगों ने गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने सैन्य अड्डे का गेट तोड़ा दिया। इस दौरान ट्रक में आग लगा दी गई। 2014 में लापता हुए 43 छात्रों के न्याय की मांग को लेकर प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को मेक्सिको सिटी स्थित एक सैन्य अड्डे के गेट पर ट्रक चढ़ा दिया और वाहन में आग लगा दी। यह प्रदर्शन कॉलेज के छात्रों के गायब होने की 11वीं बरसी से एक दिन पहले हुआ। यह मामला मेक्सिको में हिंसक घटनाक्रम का प्रतीक बन चुका है। बता दें कि 2014 में छात्रों को कई बसों से मेक्सिको सिटी की ओर ले जाया गया था। वे वहां 1968 में सरकारी बलों द्वारा प्रदर्शनकारियों के नरसंहार की बरसी पर आयोजित विरोध में शामिल होना चाहते थे। रास्ते में उन्हें अगवा कर लिया गया। माना जाता है कि उन्हें ए...