नई दिल्ली, जून 27 -- दक्षिण कोरिया में पुलिस ने छह अमेरिकी नागरिकों को हिरासत में लिया है। अमेरिकी नागरिक उत्तरी कोरिया को अवैध तरीके से समुद्र के रास्ते चावल, बाइबिल व डॉलर नोट भेजने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस के अनुसार गंगवा द्वीप के पास छह लोग करीब 1300 प्लास्टिक बोतलों में चावल, डॉलर के नोट और बाइबिल भरकर समुद्र के रास्ते उत्तरी कोरिया भेजने की कोशिश कर रहे थे। सभी को हिरासत में ले लिया गया। हिरासत में लिए गए लोग 20 से 50 साल की उम्र के अमेरिकी नागरिक हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...