नई दिल्ली, जून 27 -- दक्षिण कोरिया के सियोल में बीते माह एक चलती ट्रेन में आग लगाने के मामले में अदालत ने एक वृद्ध को दोषी करार दिया है। व्यक्ति के अपने तलाक के मामले से आक्रोशित होकर घटना को अंजाम देने की बात सामने आई है। जानकारी के अनुसार सियोल सबवे लाइन 5 पर 31 मई को 67 वर्षीय वोन ने एक चलती ट्रेन में पेट्रोल डालकर कर आग लगा दी थी। आग से ट्रेन में सवार 6 यात्री झुलस गए थे जबकि आरोपी सहित 23 लोगों को धुएं के कारण दम घुटने जैसी समस्या के बाद उपचार प्रदान किया गया था। जांच में सामने आया कि वोन अपने तलाक के मामले को लेकर परेशान था और उसने आक्रोशित होकर यह कदम उठाया। सियोल दक्षिण जिला अभियोजन कार्यालय के अनुसार वोन पर हत्या के प्रयास व आगजनी का मामला दर्ज किया गया था। वोन को मामले में दोषी ठहराया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार घटना की ...