नई दिल्ली, अगस्त 8 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से अमेरिका और भारत के बीच वर्षों से विकसित हो रहे मजबूत संबंधों को खतरा हो सकता है। अमेरिका के हाउस फॉरेन अफेयर्स कमिटी के डेमोक्रेटिक सदस्यों ने शुक्रवार को इसको लेकर चेताया है। कमेटी के सदस्य ग्रेगरी मिक्स ने कहा कि किसी भी मुद्दे या चिंता को सम्मानजनक और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप तरीके से सुलझाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ट्रंप का यह नया टैरिफ संकट उन वर्षों की मेहनत को खतरे में डालता है, जिसमें अमेरिका-भारत साझेदारी को मजबूत बनाने की कोशिश की गई है। हमारे बीच रणनीतिक, आर्थिक और लोगों के बीच गहरे संबंध हैं। चिंताओं को पारस्परिक सम्मान और लोकतांत्रिक मूल्यों के अनुरूप तरीके से सुलझाया जाना चाहिए। यह बयान ऐसे समय आया है जब अमेरिका और भारत दोनों वैश्विक मंचों पर एक...