लखीमपुरखीरी, अप्रैल 27 -- चित्रकार राजेंद्र सोनी की बनाई हुई पेंटिंग्स विदेशों में जलवा विखेर रही हैं। राजेंद्र सोनी कला क्षेत्र में 25 वर्षों से अधिक समय से कार्यरत हैं। एक अनुभवी चित्रकार होने के साथ ही उनकी बनाई पेंटिंग अमेरिका, जर्मनी, जांबिया में प्रदर्शनी में शामिल हो चुकी हैं। राजेंद्र सोनी पेशे से कला शिक्षक हैं। उनके पिता स्व. होरीलाल सोनी सरकारी शिक्षक और माता गृहणी थीं। उन्होंने पहाड़पुर स्थित एक विद्यालय में कला अध्यापक के रूप में अध्यापन कार्य भी किया है। वर्ष 2004 में उन्हें नगर पालिका परिषद द्वारा गोला गौरव से सम्मानित किया जा चुका हैl उनकी बनाई पेंटिंग श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय कटड़ा जम्मू एवं कश्मीर के दर्शन एवं संस्कृति विभाग में भी लगी हुई हैं। पत्रिकाओं में भी उनकी पेंटिंग प्रकाशित हो चुकी हैं। कई अंतर्राष्ट्...