संतकबीरनगर, नवम्बर 2 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। विदेशों से मदरसों के लिए फंड एकत्र करने के आरोप में फंसे ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान के खिलाफ रविवार की देर शाम कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। एटीएस वाराणसी की जांच रिपोर्ट के बाद रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद के निर्देश पर डीएमओ ने यह कार्रवाई कराई। एटीएस ने दोनों मदरसों और एनजीओ की मान्यता निरस्त किए जाने की भी सिफारिश की है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया दुधारा क्षेत्र के देवरिया लाला, चाईकला के रहने वाला ब्रिटिश मौलाना शमसुल हुदा खान आजमगढ़ जिले के एक अनुदानित मदरसे में आलिया शिक्षक था। वह बिना प्रबंधक व शासन की अनुमति के वर्ष 2007 से वर्ष 2017 तक ब्रिटेन में रहा। इसी बीच वर्ष 2013 में ब्रिटेन की नागरिकता हासिल कर ली। वर्ष 2017 में खलीलाबाद ...