संवाददाता, अगस्त 23 -- यूपी के सहारनपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कोतवाली सदर बाजार, थाना कतुबशेर पुलिस और सर्विलांस टीम के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस टीमों ने नकली नोट छापने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 2.59 लाख रुपये की नकली नोट बरामद हुए हैं। आरोपियों के पास नकली नोट छापने के उपकरण भी मिले हैं। आरोपी आधे दामों में नकली नोट बेचते थे। इनका नेटवर्क कई प्रदेशों में फैला है। इनसे नकली नोट खरीदने वाले दो आरोपियों को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि एक सूचना के आधार पर कोतवाली सदर बाजार, थाना कुतुबशेर पुलिस और सर्विंलास की टीम ने सदर बाजार क्षेत्र के लोको पायल ट्रेनिंग सेंटर के सामने जाने वाले रास्ते पर खाली पड़े रेलवे के क्वार्टर से आरोपियों को गिरफ्तार ...