प्रयागराज, अगस्त 30 -- उत्तर भारत की एकमात्र तकनीकी शिक्षा संस्था नेशनल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी (एनआरआईपीटी) लगातार छात्रों को सफलता की राह दिखा रही है। संस्थान के अब तक 150 से अधिक छात्र दुबई, अमेरिका, ब्रिटेन आदि देशों में अपनी में सेवाएं दे रहे हैं। पिछले दो वर्षों में संस्थान से 250 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ। वहीं, वर्ष 2025 में 43 छात्रों का चयन गवर्नमेंट प्रेस में और पांच छात्रों का प्रयागराज मुद्रालय में किया गया। संस्थान में वर्तमान में 270 छात्र हैं। यहां नौ राज्यों से छात्र पढ़ने आते हैं। एनआरआईपीटी के प्लेसमेंट अधिकारी धर्मेंद्र शुक्ला का कहना है कि हमारे यहां के पुरा छात्र देश ही नहीं बल्कि विदेशों में अपनी सफलता की इबारत लिख रहे हैं। संस्था का उद्देश्य तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में युवाओं को गुणवत्तापूर्ण प्र...