जमशेदपुर, मई 10 -- पहलगाम हादसे के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बनी तनाव की स्थिति के बीच विदेशों में बसे भारतीय भी पाकिस्तान में आतंक को आश्रय देने के खिलाफ उद्वेलित हैं। भारत से नौकरी करने के लिए विदेशी जमीन पर बसे ये भारतीय आतंकवाद की घटना के खिलाफ भारतीय सेना के इस कदम को जरूरी बता रहे हैं। शुक्रवार को हिंदुस्तान से मोबाइल पर बातचीत में जर्मनी में बसे आदित्यपुर निवासी आकाश सिन्हा ने बताया कि जर्मनी में बसे भारतीयों में भी पाक के खिलाफ आक्रोश है। इंस्टाडीप कंपनी में रिसर्च इंजीनियर के तौर पर काम कर रहे आकाश ने बताया कि यहां हर भारतीय की जुबान पर जय हिंद- जय भारत के नारे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...