शामली, मई 21 -- शामली। किसान दिवस पर किसानों ने जहां भीषण गर्मी और खेतों में पानी की आवश्यकता के लिए बिजली की समस्या को प्रमुखता से उठाया वहीं थानाभवन शुगर मिल वादे के मुताबिक गन्ने का बकाया भुगतान न करने का मामला उठाया। इस डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी को शुगर मिल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। किसानों ने बिजली की समस्या को प्रमुखता से उठाते हुए कहा कि सहाब गांव में मात्र छह घंटे ही बिजली दी जा रही है वो भी किश्तो में मिल रही है। इस पर डीएम ने एक्सईन को बिजली आपूर्ति में सुधार करने के निर्देश दिए है। बुधवार को किसान दिवस में उप कृषि निदेशक प्रदीप कुमार द्वारा किसानों को किसानों की समस्या के समाधान के बारे में जानकारी दी। इसी दौरान जब उन्होंने बताया कि देहात क्षेत्र में नाममात्र बिजली देने की समस्या पिछले किसान दिवस में उठाई गई थ...