हल्द्वानी, अप्रैल 26 -- - शुक्रवार की सुबह छह बजे देहरादून पुलिस के साथ हल्द्वानी पहुंची ईडी की टीम- पूछताछ जारी, स्थानीय पुलिस, और खुफिया तंत्र को भनक तक नहीं हल्द्वानी, कार्यालय संवाददाता हल्द्वानी निवासी बनमीत नरूला को कुछ दिनों पहले वाशिंगटन डीसी में डार्क वेब के माध्यम से दवाओं का काला बाजार चलाने के आरोप में 7 साल की सजा सुनाई गई थी। बनमीत ने अपना गुनाह भी कुबूल किया था। इसी मामले में छानबीन करते हुए शुक्रवार की सुबह 6 बजे देहरादून ईडी की टीम ने बनमीत के तिकोनिया स्थित घर पर छापेमारी की। एकाएक ईडी की आठ गाड़ियां जब गली में रुकीं तो स्थानीय लोगों में भी हड़कंप मच गया। सुबह छह बजे से टीम और पुलिसकर्मी घर के अंदर मौजूद हैं। वहीं जब बनमीत के पिता सुरजीत नरूला से बातचीत करने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने भी छापेमारी के बारे में बताने से इन...