गुड़गांव, अक्टूबर 27 -- गुरुग्राम, । केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि एमएसएमई में कुछ भी बनाएं, हमारा लक्ष्य एक्सपोर्ट के लिए क्वालिटी की चीजों का उत्पादन होना चाहिए। विदेशों में नेचुरल और फर्टिलाइजर रहित चीजों की मांग हैं। इसमें कुशल श्रमिकों की मांग पर उद्यमियों को ध्यान रखना होगा। शोभा करंदलाजे रविवार को गुरुग्राम के लीला होटल में आयोजित राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन की ओर से आयोजित एमएसएमई बिजनेस समिट एवं उद्यम अवार्ड समारोह को संबोधित करते हुए कही। केंद्रीय मंत्री की ओर से सर्वश्रेष्ठ उद्यम अवार्ड भी दिया गया। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे का समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया। इस अवसर पर नेशनल ट्रेड वेलफेयर बोर्ड के सदस्य अजय बनारसी दास गुप्ता, नवीन गोयल, डा. डीपी गोयल, अभय जैन, देवराज मेहता, अं...