भागलपुर, फरवरी 22 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता कोलकाता से जल मार्ग से पहुंचे विदेशी सैलानियों से शुक्रवार अजगैवीनाथ मंदिर गुलजार रहा। गाइड दीपक मिश्रा ने बताया कि 21 सैलानी आए हैं। इन सैलानियों में आस्ट्रेलिया, अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी और बुल्गारिया के सैलानी हैं। अजगैवीनाथ मंदिर पर खुदी कलाकृति, अजगैवीनाथ मंदिर गर्भगृह, अजगैवीनाथ पुल सहित कांवरिया सामग्री और पूजन सामग्री की दुकानों पर रुक-रुककर देखते हुए जानकारी ली। सैलानियों ने नमामि गंगा घाट भी देखा। कांवरियों सहित छोटे बच्चों के साथ तस्वीर खिंचवाई। सैलानी मर्विन विलियम थोर्प, एलिजाबेथ थोर्प ने बताया कि यहां सम्मान मिलता है। अजगैवीनाथ मंदिर के पहाड़ियों पर खुदी कलाकृति काफी मनमोहक है। यहां के लोग अच्छे हैं। अतिथियों का स्वागत करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...