भागलपुर, जनवरी 30 -- सुल्तानगंज, निज संवाददाता। पटना से जल मार्ग से बुधवार को विदेशी सैलानी सुल्तानगंज पहुंचे। अजगैवीनाथ मंदिर का दर्शन कर यहां की पहाड़ियों में खुदी कलाकृति को अपने कैमरे में कैद किया। गाइड दीपक मिश्रा ने बताया कि 19 सैलानी आए हैं। इन सैलानियों में यूके के 5, यूएसए के 12, आस्ट्रेलिया 2 सैलानी हैं। सैलानियों ने कुछ कांवरियों से भी बात की और उनके साथ तस्वीर ली। यूके की सैंड्रा जो अपनी मां एना के साथ चल रही हैं, ने बताया कि यहां के लोग बहुत अच्छे हैं। डायना ने कहा कि यहां की कलाकृति और इतिहास काफी महत्वपूर्ण है। आरवी पांडव क्रूज के सुपरवाइजर देवाशीष ने बताया कि पटना से 26 जनवरी को रवाना हुआ क्रूज 9 फरवरी को कोलकाता पहुंचेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...