भागलपुर, अक्टूबर 14 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि भागलपुर जिले के नाथनगर प्रखंड क्षेत्र के चंपानगर स्थित बुनकर बहुल इलाके में सोमवार शाम विदेशी सैलानियों का जत्था पहुंचा। सैलानियों ने बुनकरों के पावरलूम और उनके बच्चों की पढ़ाई और उनके भविष्य की जानकारी ली। इंडिया टूरिज्म के गाइड विनय जायसवाल ने बताया कि भारतीय सभ्यता, विरासत और संस्कृति से अवगत कराने के लिए ये विदेशी सैलानी अमेरिका से यहां भ्रमण को आए है। अबतक बिहार के कई जिलों में इनका भ्रमण पूरा हो चुका हैं। विशेषकर भागलपुर जिला कपड़ों के लिए पूरे विश्व में मशहूर है। इसलिए इन्हें चंपानगर इलाके में हमलोग लेकर आए है। कपड़ों की तैयारी पावरलूम में कैसे की जाती है। इसकी भी जानकारी सभी विदेशी सैलानियों ने ली। इसके अलावा बुनकरों के बच्चे की शिक्षा और यहां की अर्थव्यवस्था के बारे में भी जानक...