भागलपुर, सितम्बर 8 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। टूरिस्ट सीजन की शुरुआत के साथ ही रविवार को विदेशी सैलानियों का जत्था एबीएन राजमहल नामक जहाज से गंगानदी होकर भागलपुर पहुंचा। जहाज का ठहराव मायागंज स्थित विसर्जन घाट के पास हुआ। यहां से करीब आधा दर्जन विदेशी पर्यटकों को वाहन में बिठाकर शहर के कुप्पा घाट, टीएमबीयू का टिल्हा कोठी, जैन मंदिर व रेशमी कपड़े तैयार कर रहे बुनकर क्लस्टर घुमाया गया। इसके बाद सैलानी जहाज से पटना की ओर रवाना हो गए। रास्ते में पर्यटकों ने सुल्तानगंज स्थित अजगैवीनाथ मंदिर को भी देखा। शनिवार को पर्यटकों ने कहलगांव का विक्रमशिला महाविहार का अवलोकन किया था। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के भागलपुर क्षेत्रीय कार्यालय के पदाधिकारी रवि कौशिक ने बताया कि सितंबर से मार्च तक देश में टूरिस्ट सीजन रहता है। इस अवधि में कोलकाता से...