हरदोई, अगस्त 11 -- हरदोई। विदेशी वस्तुओं को लेकर लोगों ने अमेरिका के प्रधानमंत्री डोनाल्ड ट्रंप का पुतला फूंका। विदेशी सामानों की होली जलाई गई। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विदेशी कंपनियों और विदेशी वस्तुओं के सामान का बहिष्कार करेंगे। बिक्री को बंद कराया जाएगा। सोमवार को सिनेमा चौराहा स्थित सोल्जर बोर्ड चौराहा पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन हुआ। स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत समन्वयक हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि स्वदेशी अपनाएं। जिला संयोजक अवनीश द्विवेदी और नगर संयोजक शिव सेवक गुप्ता जय भोले के नेतृत्व में सम विचार संगठनों, स्वयं सेवी संस्थाओं ने सोल्जर बोर्ड चौराहा पर एकत्र होकर अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए टैरिफ के विरोध में विदेशी सामानों का बहिष्कार किया। हर्षवर्धन सिंह ने कहा कि अब अमेरिका व अन्य देशों की दादागिरी हर भारती...