जयपुर, अगस्त 7 -- राजस्थान की सियासत में एक बार फिर बयानों की जंग छिड़ गई है। इस बार निशाने पर हैं राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, जिन्होंने बुधवार को ऐसा फरमान सुनाया कि सोशल मीडिया से लेकर सियासी गलियारों तक हलचल मच गई। शिक्षा मंत्री ने ऐलान किया है कि अब राज्य के शिक्षा विभाग, पंचायती राज और संस्कृत शिक्षा विभागों में विदेशी सामान की खरीद पूरी तरह बैन होगी। मंत्री महोदय इतने पर ही नहीं रुके-बल्कि चेतावनी भी दे डाली कि अगर किसी अधिकारी या कर्मचारी ने इस आदेश की अवहेलना की, तो उस पर कार्रवाई के साथ-साथ सामान की कीमत भी उससे वसूली जाएगी। दिलावर का कहना है कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मेक इन इंडिया' अभियान को मजबूती देने की दिशा में है। उन्होंने खुद अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा कर इस फैसले की जानकारी दी और देशभक्ति का प...