अलीगढ़, दिसम्बर 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आउटरीच कार्यक्रम नज 2.0 अभियान के तहत मंगलवार को टीडीएस विंग ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। अपर आयकर आयुक्त (टीडीएस) गाजियाबाद वेद प्रकाश ने टीडीएस को लेकर विस्तार से जानकारी दी। आउटरीच कार्यक्रम में जानकारी देते हुए इनकम टैक्स अफसरों ने बताया कि जिन करदाताओं के पास वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान विदेशी संपत्ति या विदेशी स्रोत से आय रही है, उन्हें उस संपत्ति/आय को सम्मिलित करते हुए साल 2025-26 के लिए आयकर विवरणी दाखिल करना अनिवार्य था। जिन करदाताओ के पास विदेशी संपत्तियां अथवा विदेश से अर्जित आय थी, परंतु उन्होंने अपनी मूल आयकर विवरणी में इसका खुलासा नहीं किया है, उन्हें निर्धारण वर्ष 2025-26 के लिए अपनी विवरणी को 31 दिसंबर 2025 तक संशोधित आईटीआर दाखिल क...