हजारीबाग, जून 24 -- चौपारण। 27 जून को चौपारण में निकलने वाली श्री जगन्नाथ रथयात्रा इस बार अंतरराष्ट्रीय स्वरूप ले रही है। सियरकोनी धाम स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर द्वारा आयोजित इस भव्य यात्रा में भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलराम और बहन सुभद्रा रथ में विराजमान होकर नगर भ्रमण करेंगे। इस साल की रथयात्रा में बिहार और झारखंड के अलावा लगभग 5 से 10 देशों के 100 से अधिक विदेशी भक्त शामिल होंगे, जो इसके मुख्य आकर्षण का केंद्र बनेंगे। विदेशी भक्त अपने खास बैंड के साथ हरे कृष्णा, हरे रामा की धुन पर संकीर्तन करते हुए चलेंगे, जिससे देशी भक्त भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे। विभिन्न बैंडों से सुसज्जित इन विदेशी भक्तों का संकीर्तन इस बार की रथयात्रा में विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। आयोजकों ने बताया कि पिछले साल की तरह इस बार भी विदेशी भक्तों के लिए दो अलग ट...