प्रयागराज, फरवरी 4 -- महाकुम्भ नगर। महाकुम्भ के अलग-अलग सेक्टर में संचालित एक्यूप्रेशर उपचार केंद्रों पर विदेशी श्रद्धालु भी उपचार के लिए पहुंच रहे हैं। सोमवार को सेक्टर-नौ और 24 के उपचार केंद्र में पहुंचे अमेरिका और आस्ट्रेलिया के श्रद्धालुओं ने उपचार के तरीकों को जाना। उपचारक करन केसरवानी, रश्मि अग्रवाल और सीमा सेठ ने श्रद्धालुओं को जानकारी दी।निदेशक एके द्विवेदी ने श्रद्धालुओं के आग्रह पर ऑनलाइन प्रशिक्षण देने का आश्वासन दिया। मेला क्षेत्र में संचालित 30 उपचार केंद्रों पर 2036 लोगों का उपचार किया जा चुका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...