नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- मुंबई, सृष्टि वैद्य/दीप्ति शर्मा। भारतीय निवेशक अब घरेलू बाजारों से निकलकर तेजी से विदेशी शेयर बाजारों की ओर रुख कर रहे हैं। अमेरिका और यूरोप के साथ अब कई निवेशक ब्राजील और चीन जैसे उभरते बाजारों में भी पैसा लगा रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक और कई विदेशी निवेश प्लेटफॉर्म के आंकड़े बताते हैं कि बेहतर रिटर्न की तलाश में भारतीयों की विदेश में निवेश की रुचि लगातार बढ़ रही है। पिछले एक साल में घरेलू शेयर बाजार से औसतन केवल 4.7% रिटर्न मिलने के कारण निवेशक अब नए अवसर विदेशों में तलाश रहे हैं। विदेशों में निवेश अब आसान -'वेस्टेड फाइनेंस, बॉर्डरलेस और एप्रिशिएट वेल्थ' जैसे निवेश प्लेटफॉर्मों ने विदेश में निवेश को आसान बना दिया है। निवेशक इन ऐप के जरिए केवाईसी प्रक्रिया पूरी कर बैंक खाते जोड़ सकते हैं और लिबरलाइज्ड रेमिटेंस स्...