अररिया, नवम्बर 26 -- फारबिसगंज, निज संवाददाता। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एनएच-27 स्थित सिरसिया मार्ग पर भारी मात्रा में विदेशी शराब से लदी एक कंटेनर बरामद की है। थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बरामदगी की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़ा गया कंटेनर हरियाणा के गुरुग्राम से शराब लाया जा रहा था। सूत्रों के अनुसार, जब्त कंटेनर आर्मी कैंप से जुड़ा होने की आशंका भी जताई गई है, हालांकि पुलिस इस दावे की सत्यता की जांच कर रही है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि शराब की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे कहां पहुंचाया जाना था। मामले की बारीकी से जांच जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...