धनबाद, जुलाई 26 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद पुलिस ने गुरूवार की देर रात वाहन चेकिंग अभियान के दौरान स्कूटी में सवार दो युवकों को भारी मात्रा में विदेशी शराब सहित नकदी लगभग ढाई लारव रूपया के साथ पकड कर दोनो को जेल भेज दिया। इस घटना के बारें लोयाबाद थाना प्रभारी पिकू प्रसाद ने कहा कि गुरुवार देर रात करीब 12 से 1 बजे के बीच सेन्द्रा रेलवे पुल के पास गश्ती पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग कर रहा था, तभी कतरास की ओर से आ रहे एक स्कूटी पर सवार दो युवक सतेन्द्र केवट और सोनू केवट को रोका गया। जांच के दौरान उसके पास से 32 बोतल हंटर बियर, तीन बोतल मैकडोनाल्ड रम, दो बोतल 8 पीएम, एक बोतल ब्लेंडर प्राइड, एक बोतल सिग्नेचर प्राइड के साथ-साथ 2,39,000 नकद बरामद किया गया। मौके पर पुलिस ने विदेशी शराब तथा पैसा सहित स्कूटी को जब्त कर लिया और इनके खिलाफ कांड संख्य...