नवादा, फरवरी 26 -- रजौली, संवाद सूत्र बिहार-झारखंड की सीमा स्थित समेकित जांच पर उत्पाद बलों द्वारा सोमवार की रात से लेकर मंगलवार की सुबह तक विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान 384 बोतल विदेशी शराब व 10 केन बियर बरामद किया गया। साथ ही आठ धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया। वहीं बंगाल से झारखंड होते हुए बिहार जाने वाली एक बस को भी जब्त किया गया। उत्पाद अधीक्षक अरुण कुमार मिश्र ने बताया कि एसआई बब्लू कुमार के नेतृत्व में उत्पाद बलों के सहयोग से झारखंड की ओर से आनेवाली सभी वाहनों की सघन जांच की जा रही थी। मंगलवार की रात को विशेष अभियान के दौरान उत्पाद बलों ने कोलकाता से मुजफ्फरपुर जाने वाली बस संख्या बीआर06पीई 4951 की जांच के दौरान डिक्की में बोरे के अंदर से सैकड़ों बोतलों में बंद 180 लीटर विदेशी शराब को जब्त किया गया। बस को जब्त करते हुए तीन लोग...