मधुबनी, सितम्बर 20 -- मधेपुर, निज संवाददाता। मधेपुर थाने के मधेपुर बाजार हनुमान चौक के पास दो बोतल विदेशी शराब व एक बाइक के साथ पुलिस ने दो शराब धंधेबाज को धर-दबोचा। धराया शराब धंधेबाज मधेपुर वार्ड 9 निवासी 37 वर्षीय राम कुमार राम तथा 42 वर्षीय सुरेश राउत बताया गया है। बाइक की डिक्की से एक बोतल तथा एक व्यक्ति के पास से एक बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ। यह कार्रवाई एसआई आनंद किशोर रजक तथा एसआई कंचन कुमार सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बलों के सहयोग से की। मधेपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विक्रम आचार्य ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार दोनों आरोपितों को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...