मुंगेर, जुलाई 3 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कासिम बाजार थाना की पुलिस ने शराब कारोबार की गुप्त सूचना पर बुधवार को पुरानीगंज सरस्वती विद्या मंदिर के समीप से स्कूटी सवार 01 युवक को 3.75 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि शराब के साथ पकड़ाया युवक शेरपुर निवासी रीतेश कुमार पिता शंभू यादव है। जो स्कूटी से शराब की बोतलें ले जा रहा था। शराब कहां से लाया था और कहां ले जा रहा था, इस संबंध में पकड़ाए युवक से पूछताछ की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...