मुजफ्फरपुर, सितम्बर 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्पाद विभाग की टीम ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करके सात शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। इसमें पूर्वी चंपारण जिला के रूपौलिया थाना के जयसिम दुर्गा चौक का रहने वाला रौशन कुमार, कोटवा थाना के सबइया का सिकंदर कुमार व तुरकौलिया थाना के निमुइया गांव के रहने वाला अंकित कुमार शामिल है। तीनों लखनऊ से शराब लेकर आए थे। ऑटो में सवार होकर बस पकड़ने के लिए बैरिया जा रहे थे। इनको सूचना के आधार पर पकड़ा गया। इसके अलावा मुशहरी से टुनटुन पासवान, माड़ीपुर से छोटू कुमार व मुकेश कुमार व गायघाट से अरविंद कुमार को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...