आरा, मार्च 9 -- बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के गंगा पार ख्वासपुर थाना पुलिस ने महुली घाट -जानकी बाजार मुख्य मार्ग पर भागड़ पुल के पास छापेमारी कर विदेशी शराब के साथ दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें सिन्हा थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव निवासी बृजबिहारी राम का पुत्र विशाल कुमार और संजय राम का पुत्र विशाल कुमार शामिल है। पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाजों के पास से दस लीटर विदेशी शराब बरामद की है। साथ ही एक स्कूटी और एक स्पलेंडर बाइक जब्त की है । छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष चंदन भगत कर रहे थे, जिसमें पुलिस बल के जवान शामिल थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...