कटिहार, दिसम्बर 14 -- आजमनगर एक संवाददाता शीतल मनी गायघट्टा रोड पर बलियापाडा चेक पोस्ट के निकट अलग-अलग बाइक में सवार दो व्यक्ति को खदेड़कर खेत से पकड़ लिया गया। पुलिस की गाड़ी देखकर दोनों बाइक सवार खेत की ओर भाग रहा था। जानकारी के अनुसार बलियापारा चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की गाड़ी देखकर दो अलग-अलग बाइक में सवार दो व्यक्ति इधर-उधर भागने का प्रयास किया। पुलिस के जवानों द्वारा दोनों व्यक्ति को खदेड़कर पकड़ लिया गया। नाम पूछने पर एक ने अपना नाम शाहजहांन तो दूसरे ने मिट्ठू कुमार यादव बताया। बाइक की तलाशी ली गई तो अलग-अलग ब्रांड के 30.675 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। पुलिस ने दोनों व्यक्ति को अभिरक्षा में लेकर थाने ले आए। थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शराब तस्कर पर मद निषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर न्य...