आरा, सितम्बर 15 -- बड़हरा, संवाद सूत्र । भोजपुर के कृष्णगढ़ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरैया बाजार में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर सैकड़ों पीस टेट्रानुमा विदेशी शराब के साथ धंधेबाज और चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार शराब धंधेबाज स्थानीय थाना क्षेत्र के केवटिया गांव निवासी विजय यादव का पुत्र मुकेश कुमार और चालक त्रिभुवानी गांव निवासी सोहन गोंड का पुत्र शत्रोहन गोंड है। पुलिस ने मुकेश कुमार की बाइक से फ्रूटी के नाम से प्रचलित 180 एमल की 92 व ऑटो से 159 पीस टेट्रानुमा विदेशी शराब बरामद की है। गंगा नदी में बाढ़ आने के बाद नाव के सहारे यूपी से शराब की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है। कुछ दिनों पहले खवासपुर में लाखों रुपये मूल्य की शराब महुली गंगा नदी घाट से उत्पाद विभाग ने बरामद की थी। छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष...