पूर्णिया, फरवरी 24 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। जानकीनगर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान चार चक्का वाहन से विदेशी शराब के साथ तीन व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। धराए आरोपियों की पहचानजानकीनगर थाना के रामपुर तिलक वार्ड 12 वासी अखिलेश कुमार, सदर थाना के खुश्कीबाग निवासी संतोष कुमार एवं रामबाग वार्ड 31 निवासी अमन कुमार के रूप में की गयी है। जानकीनगर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना के सामने वाहन चेकिंग के दौरान रात्रि में एक सफेद रंग की कार आ रही थी, जिसे सशस्त्र बल के द्वारा रोका गया और वाहन चेकिंग किया गया तो वाहन चेकिंग के क्रम में सीट के भीतर से 750 एमएल विदेशी शराब बरामद की गयी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...