हाजीपुर, अगस्त 18 -- हाजीपुर, नगर संवाददाता। सदर थाने की पुलिस ने शनिवार की देर शाम वाहन जांच के दौरान एक टेंपो से 81 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सहदुल्लापुर गांव निवासी स्व.सूरज सिंह के पुत्र टुनटुन सिंह बताया गया है। उत्पाद अधिनियम के तहत पुलिस ने तीन शराब तस्करों पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। वहीं गिरफ्तार टुनटुन सिंह को न्यायिक हिरासत जेल में भेज दिया गया। जबकि अन्य दो तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी किया जा रहा है। यह जानकारी सदर थानाध्यक्ष यशोदा नंद पांडे ने दी। उन्होंने बताया कि शनिवार की देर शाम थाना क्षेत्र के देवराज पथ के पास वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। वाहन जांच के दौरान पुलिस ने देखा कि रास्ते के किनारे एक टेंपो चालक गाड़ी को खड़ा कर भाग रहा है। भाग रह...