किशनगंज, अक्टूबर 5 -- दिघलबैंक। दिघलबैंक पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर ला रहे लगभग आठ लीटर विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। दिघलबैंक थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति नेपाल से शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। जानकारी मिलते ही शनिवार की संध्या पुलिसबल ने भारत नेपाल पीलर संख्या 134 के समीप एक व्यक्ति की तलाशी ली। जिसके पास से 7.785 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विकास कुमार रजक पिता बीकू लाल दास साकिन तुलसिया पुराना हाट, थाना दिघलबैंक है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अग्रतर कारवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...