समस्तीपुर, सितम्बर 12 -- सिंघिया। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की रात नगर क्षेत्र में हजारी पेट्रोल पंप के पास स्थित एक ढ़ावा में छापेमारी की। छापेमारी में पुलिस ने विदेशी शराब के साथ ढाबा संचालक व एक नगर सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। नवपदस्थापित थानाध्यक्ष श्याम कुमार मेहता ने बताया कि अवैध शराब के धंधेबाजों पर नकेल कसने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसमें विदेशी शराब के साथ ढ़ाबा संचालक सिंघिया गांव के अभिषेक सिंह व नपं के सफाईकर्मी शंभू पासवान को गिरफ्तार किया गया है। दोनों से आवश्यक पूछताछ की जा रही है। पुलिस शराब कारोबारियों के नेटवर्क को भी खंगालने में जुटी है ताकि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके। उधर, पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र के कारोबारियों में हड़कंप ...