कटिहार, सितम्बर 24 -- कटिहार, एक संवाददाता। मद्य निषेध टीम ने सूचना पर छापेमारी अभियान चलाकर एक टोटो चालक को विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी के पास से 70.1 लीटर विदेशी शराब जब्त किया गया है। शराब को आरोपी द्वारा टोटो के पिछला हिस्सा में सीट के नीचे बने गुप्त तहखाना में रखा गया था। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान अररिया जिले के मोहम्मद चांद, मो. सलीम और पूर्णिया जिले के मोहम्मद नरुदीन के रूप में किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया है कि वे लोग पश्चिम बंगाल के उतरी दिनाजपुर (रायगंज) से लाल रंग के एक बिना नंबर के टोटो के आगे और पीछे के सीट के नीचे बने गुप्त तहखाना में विभिन्न ब्रांड के अवैध विदेशी शराब छुपाकर लाते रहा था। उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्हें पैसा मिलता है और...