भभुआ, अक्टूबर 6 -- बोलेरो में यूपी से 1150 पीस विदेशी शराब लेकर आ रहा था तस्कर नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में दतियांव मोड़ के पास पुलिस ने की कार्रवाई (पेज तीन) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के दतियांव मोड़ के पास से पुलिस ने सोमवार की सुबह भारी मात्रा में शराब जब्त की। मौके से पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार कर उसकी बोलेरो को अपने कब्जे में ले लिया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर जय प्रकाश पांडेय के साथ गयी पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर सोमवार की सुबह दतियांव मोड़ पर वाहन जांच अभियान शुरू किया। इस दौरान सफेद रंग की बोलेरो को रोकवाकर जांच की कई। पुलिस ने बताया कि वाहन की पिछली सीट में तहखाना बनाकर उसके अंदर विदेशी शराब 180 एमएल का ऑफिसर च्वाइंस 1150 पीस 207 लीटर छुपाकर रखी गई थी। पुलिस ने शराब जब्त कर सारण जिले के...