मधेपुरा, जून 2 -- कुमारखंड,निज संवाददाता।श्रीनगर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर स्थित मुरलीगंज उपवितरणी नहर के टिकुलिया लक्ष्मीपुर भगवती रोड पुल पर पुलिस ने कार सवार चार युवकों को 300 एमएल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार शनिवार की रात करीब 8 बजे नरपतगंज थाना के पिठोरा गांव निवासी सुभाष कुमार, चन्दन कुमार, धीरेन्द्र कुमार एवं विवेक साह शराब के नशे में कार से टिकुलिया की ओर से परमानंदपुर के रास्ते लक्ष्मीपुर भगवती की ओर जा रहा था। इस दौरान रामनगर बाजार से गुजरते समय वाहन में सवार युवकों को देख लोगों को बदमाश होने का संदेह होने लगा। संदेह होने पर लोगों ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण को दे दी। सूचना मिलते ही इसके पुष्टि के लिए थानाध्यक्ष ने पुलिस पदाधिकारी को भेज दिया। पुलिस पदाधिकारी ने नहर पुल के समीप वाहन रोक...