हाजीपुर, मई 25 -- जंदाहा। संवाद सूत्र जंदाहा थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के अरनिया स्थित निर्माणाधीन बायपास सड़क के समीप से चार शराब कारोबारी को विदेशी शराब, बीयर एवं तीन बाइक के साथ गिरफ्तार की है। जबकि एक कारोबारी भागने में सफल रहा। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान अरनिया निवासी राजकुमार सिंह के पुत्र जितेंद्र कुमार, देवेंद्र ठाकुर के पुत्र ऋषि कुमार, बबलू सिंह के पुत्र आलोक कुमार एवं हिरपुर निवासी सुधीर सिंह के पुत्र ऋषिकेश कुमार है। जबकि भागने में सफल रहे शराब कारोबारी की पहचान अरनिया निवासी बुधन सिंह के पुत्र दीपक कुमार के रूप में की गई है। इस मामले में जंदाहा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुकलेश कुमार द्वारा दर्ज प्राथमिकी में उपरोक्त पांच शराब कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी...