कटिहार, जनवरी 14 -- डंडखोरा,संवाद सूत्र। डंडखोरा पुलिस द्वारा लगातार शराबबंदी को लेकर छापेमारी अभियान के क्रम में ऑटो से भारी मात्रा में ला रहे विदेशी शराब के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। थाना अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि बस्तौल सनौली सड़क के बस्तौल चौक से एक ऑटो पर विदेशी शराब की खेप आ रही है। गश्ती दल के टीम को टिकैली गांव के समीप केवटिया मोड पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया इसी क्रम में बस्तौल की तरफ से सोनाली जा रहे एक ऑटो को कर तलाशी के क्रम में 82 बोतल से 37.125 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया । आरोपी युवक की पहचान मोहम्मद शब्बू के रूप में हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...