हाजीपुर, जून 5 -- राघोपुर। संवाद सूत्र जुड़ावनपुर थाना की पुलिस ने बुधवार को एएलटीएफ की सूचना के आधार पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए वीरपुर गांव स्थित किराना एवं हार्डवेयर दुकान में छापेमारी कर बीयर एवं अंग्रेजी शराब बरामद किया है। वही एक महिला तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पुलिस ने दो मार्केट मालिक एवं दुकानदार प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने किराना दुकान एवं हार्डवेयर दुकान गोडाउन से 12 लीटर बीयर एवं लगभग 14.5 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। पुलिस ने वीरपुर वार्ड नंबर 10 निवासी रामाशंकर राय, प्रियंका कुमारी दोनों पिता कामेश्वर राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पांच दुकानों को सील कर दिया। वही प्रियंका कुमारी से गहन पूछताछ के बाद न्यायायिक हिरासत में जेल भेजा गया। यह जानकारी जुड़ावनपुर थानाध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने दी। उन...